जालंधर (R24N): लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। वहीं आज जालंधर पहुंचे पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस द्वारा पंजाब के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक सप्ताह तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभी चुनावों को लेकर काफी दिन पड़े हुए है। वहीं जालंधर सीट को लेकर चन्नी का बयान सामने आया है। चन्नी ने कहा कि उन्होंने किसी भी जगह से टिकट के लिए अप्लाई नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जहां से मैदान पर उतारेंगी वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर सीट को लेकर उन्होंने टिकट की हाईकमान से मांग नहीं की है। वहीं बिना नाम लिए विक्रम चौधरी पर तंज कसते हुए चन्नी ने कहा कि जो लोग बिना पानी से मौजे खोलने लग गए है। चन्नी ने कहा कि उनको वह नसीहत देना चाहते है कि पहले पार्टी चयन तो कर लें उसके बाद जिसने विरोध करना हो वह कर लें। चन्नी ने कहा कि सभी को एक मर्यादा में रहना चाहिए। उन्होने कहा कि भगवान राम को भी मर्यादा प्रशोत्तम राम कहा जाता है और आज ईद भी है, वह भी डिसिप्लिन ही सिखाती है। चन्नी ने कहा कि किसी को भी डिसिप्लिन नहीं तोड़ना चाहिए। पार्टी जिसे भी टिकट देगी वह उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मदद करेंगे। चन्नी ने कहा कि हमारे पर मोहिंद्र सिंह केपी जैसे दिग्गज नेता भी मौजूद है, सुखविंदर सिंह कोटली भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवारों कमी नहीं है।
चन्नी ने कहा कि वह संगरूर भी जाते है, लुधियाना भी जाते है, आनंदपुर साहिब भी जाते है। उन्होंने कहा कि वह पूरे पंजाब का दौरा कर रहे है, ऐसे में वह जालंधर दौरे को जालंधर से टिकट लेने को लेकर ना जोड़े। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिसे टिकट देनी है, उन्होंने उसकी मदद करनी है। वहीं कोठी के सवाल पर कहा कि यहां पर काफी एनआरआई की भारी मात्रा में कोठियां है।
उन्होंने कहा कि उन्हें कई कोठियों को लेकर उनके चाहने वालों से ऑफर मिली है, किसी की ऑफर उन्हें नहीं मिली है। वहीं उन्होंने कहा कि वह पिछली बार जब चुनाव प्रचार के लिए आए तो वह डेरे में रूके थे। उन्होंने कहा कि वह डेरे में ही रहना ज्यादा पंसद करते है। उन्होंने कहा कि रिंकू ने किसी मीडिया को जानकारी दी कि चन्नी ने उक्त कोठी की राजिस्ट्री करवा ली है। चन्नी ने कहा कि वह मीडिया के माध्यम से रिंकू को कहना चाहते है कि वह उसे भी दें दें जिसकी राजस्ट्री उन्होंने करवाई है।
रिंकू पर निशाना साधते हुए चन्नी ने कहा कि उनका कब्जे करवाने कारोबार है, ऐसे में उन्हें भी कोई कब्जा दिलवा दें। चन्नी ने कहा कि जालंधर के लोग उन्हें काफी प्यार करते है। वहीं चन्नी ने रिंकू के पार्टी छोड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि वह पार्टी बदलने वाले नहीं है और ना ही बिकाऊ नहीं है, वह एक ही पार्टी में रहना पसंद करते है। उन्होंने रिंकू पर तंज कसते हुए है कि पहले एक पार्टी में गए, अब दूसरी पार्टी में चले गए। उन्होंने कहा कि इसी के चलते रिंकू पर तंज कसा था कि साईकिल का भी स्टैंड होता है, लेकिन इन लोगों का कोई स्टैंड नहीं है। वहीं चौधरी के चीफ वीप से इस्तीफा देने को लेकर चन्नी ने कहा कि पार्टी अपनी जगह पर रहती है, कई लोग आते है और कई जाते है। सीएम मान के 130 के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब में जरूर 13-0 होगा लेकिन वह कांग्रेस के हक में होगा।