रोजाना24न्यूज (R24N): लोकसभा सीट जालंधर पर कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। करीब 9 साल जालंधर में सांसदी करने वाला चौधरी परिवार पूर्व सीएम चन्नी का खुलकर विरोध कर रहा है। वहीं फिल्लौर हलके से विधायक बिक्रमजीत सिंह चौधरी एक बार फिर आमने सामने हैं। चौधरी ने एक बयान में कहा है कि चन्नी सिर्फ धर्म को आगे रखकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। बिक्रम चौधरी ने कहा कि चन्नी अपने कार्यकाल के दौरान किए गए पापों का प्रायश्चित करने के लिए डेरों और अन्य धार्मिक स्थानों का दौरा कर रहे थे। पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी जालंधर में ईद समारोह में शामिल होने के लिए बीते दिन ईदगाह पहुंचे थे। जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति चन्नी के आगे वाली लाइन में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जता रहा था। उक्त वीडियो वायरल होने के बाद चौधरी ने ये बयान जारी किया था।