जालंधर (R24N): रामनवमी 17 अप्रैल दिन बुधवार को रवि योग में मनाई जाएगी। त्रेता युग में भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था। राम नवमी के मौके पर युवा नेता राजन शर्मा ने अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी को भगवान राम के आदर्शों पर चलने का प्रण करना चाहिए।
इस दिन चैत्र नवरात्रि व्रत का समापन भी होता है और माता रानी के व्रत होने पर कन्या पूजन किया जाता है। इस दिन भगवान राम की विशेष पूजा की जाती है, जिससे सभी लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्री राम के पृथ्वी पर आगमन का दिन बेहद ही फलदाई माना गया है। जालंधर व रामनवमी के पावन अवसर पर शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें।