जालंधर (R24N): श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में चल रहे 65वें श्री हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन के तीसरे दिन की सभा में युग धर्म श्री हरि नाम संकीर्तन विषय पर चर्चा करते हुए श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने कहा कि हरि नाम जप से कीर्तन श्रेष्ठ है। होठों को हिलाये बिना हरि नाम जप करने से जप करने वाले का मंगल होता है, किंतु कीर्तन से अपना वह दूसरे का या यूं कहें कि दोनों का मंगल होता है।
दृष्टांत स्वरूप कहा जा सकता है कि जो कमाता है व अपने भोजन की व्यवस्था करता है, वह अच्छा है। किंतु उसकी अपेक्षा और भी उत्तम है जो कमाकर अपना और अन्य दसों आदमियों के भोजन की व्यवस्था करता है। उच्च कीर्तन द्वारा वृक्ष इत्यादि व पशु पक्षी आदि जंगम प्राणियों का भी मंगल होता है। इसके अलावा जप से तो चित्त विक्षिप्त भी हो सकता है, किंतु उच्च संकीर्तन से विक्षेप की आशंका नहीं रहती।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 11 मई दिन शनिवार को एक विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए जायेंगे।
रथ यात्रा मंदिर से आरंभ होकर शिवाजी पार्क, मिलाप चौक, श्रीराम चौक, ज्योति चौक, बस्ती अड्डा, पटेल चौक, माई हीरा गेट, अड्डा होशियारपुर, भगत सिंह चौक से होते हुए मंदिर में विश्राम होगी। पंजाब के विभिन्न शहरों की अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी संत, महात्मा और भक्तजन इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पधार रहे हैं। मंदिर कमेटी की तरफ से सभी नगर वासियों को रथ यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। राजेश शर्मा जी ने कहा कि मेरा नगर निवासियों से यह विनम्र प्रार्थना है कि रथयात्रा जब उनके घर या दुकान के आगे से निकले तो लोग पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का भव्य स्वागत करें।
हैदराबाद से त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति शौध जितेंद्रिय महाराज, मायापुर से श्रीमद् भक्ति हृदय निरीह महाराज, वृंदावन से श्रीमद् पर्वत महाराज, श्रीमद् मधुसूदन महाराज, कोलकाता से श्रीराम ब्रह्मचारी, अनंत राम दास, दीनबंधु प्रभु, ऋषिकेश प्रभु विशेष तौर से मंदिर के वार्षिक हरिनाम संकीर्तन में सम्मिलित हुए।
इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता, केवल कृष्ण, अमित चड्ढा, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, टीएल गुप्ता, अजीत तलवाड, श्यामलाल कोली, राममिलन पांडे, कपिल शर्मा , मिंटू कश्यप, अजय अग्रवाल, देविंदर शर्मा, दीपक खन्ना, पारस खन्ना, आकाश मल्होत्रा, राकेश चोपड़ा, चेतनदास, अनिल सेठ, राजीव ढींगरा, हेमंत थापर, सन्नी दुआ, सत्यव्रत गुप्ता , राजन गुप्ता, दिनेश शर्मा, प्रेम चोपड़ा, दीपक चोपड़ा, डॉ मनीष, ओम भंडारी, अजय अरोड़ा, करतार सिंह, गगन अरोड़ा, विजय सग्गड़, अश्विनी अग्रवाल, चंद्रमोहन रॉय, केशव अग्रवाल, नवीन कोली, यंकील कोली, संजीव खन्ना, कृष्ण गोपाल , जगन्नाथ, अंबरीश, गौर, विजय मक्कड़, अमित जिंदल, नरेंद्र कालिया, दविंद्र भाखड़ी, अशोक भाटिया, निशु गुप्ता, राजेश खन्ना, गुरुवरिंदर और रामदेव वर्मा, मुनिश वर्मा, अरुण गुप्ता घनश्याम राय आदि उपस्थित थे।