रोजाना24न्यूज़: जालंधर शहर में देर रात टैगोर नगर में मामूली विवाद में तेजधार हथियारों से हमला करके दो युवकों को जख्मी कर दिया गया। दोनों युवकों के सिर पर दातरों से वार किए गए। लहूलुहान युवकों ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया, उनके पास देसी कट्टे (पिस्तौल) भी थे।
टैगोर नगर की गली नंबर दो में विवाद गेट पर पत्थर मारने को लेकर हुआ था। दरअसल विवाद एक गलतफहमी के कारण हुआ। गली में आवारा कुत्ते बहुत हैं। रात को जोमैटो के ऑर्डर की डिलिवरी करने वाला कोई लड़का गली में से गुजरा तो कुत्तों ने उसे घेर लिया और उस पर भौंकने लगे।
जोमैटो में काम करने वाले लड़के ने गली में पत्थर उठाया और कुत्तों पर मारा, लेकिन वह पत्थर गली में एक घर के गेट पर जा लगा। जोमैटो वाला वहां से चला गया, लेकिन जब घर वाले गेट खोलकर बाहर निकले तो उन्होंने गली में एक युवक को जाते हुए देखा। घर वालों ने उसे घेरकर पूछताछ शुरू कर दी।
युवक ने कहा कि उसने पत्थर नहीं मारा है। इसके बाद आपस में तू-तू, मैं-मैं हो गई। देखते ही देखते घरों से तेजधार हथियार आ गए। युवक ने अपने एक नजदीकी को फोन किया तो वह भी वहां पर आ गया। इसके बाद बात और बढ़ गई। घर के युवकों ने दोनों युवकों पर दातरों से हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया।
देर रात विवाद होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दूसरी तरफ से जिन युवकों पर हमला हुआ था, उनके नजदीकी युवक भी मौके पर पहुंच गए। हमला करने वाले युवक गायब हो गए तो घर की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। मोहल्ले में देर रात तक लोगों के बीच जमकर हंगामा होता रहा।
युवक मांग कर रहे थे कि पुलिस घर से उन देसी कट्टों की बरामदगी करे, जो उन्हें डराने के लिए दिखाए गए। पुलिस वालों ने कहा कि वह मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले रहे हैं। यदि फुटेज में नजर आया कि कट्टे दिखाए गए तो परिवार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी।