जालंधर (R24N): श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में चल रहे 65वें श्री हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन के चौथे व अंतिम दिन के विषय मठ के प्रक्तान आचार्य देव नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद १०८ श्रीमद् भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के जन्म शताब्दी महोत्सव पर चर्चा करते हुए भक्ति विचार विष्णु महाराज जी कहा कि महाराज जी ‘वर्ल्ड वैष्णव एसोसिएशन’ के अध्यक्ष थे।
भगवान श्री कृष्णचैतन्य महाप्रभु के (गुरु-परंपरा) में 11वें आचार्य हैं। उन्होंने श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के सचिव के रूप में भी सेवा की। श्रील तीर्थ गोस्वामी महाराज जी विनम्रता और आध्यात्मिक स्नेह के अवतार के रूप में दुनिया भर में हजारों भक्तों के प्रिय हैं। उन लोगों के संदेह को चतुराई से दूर कर देते हैं जो उनके पास आश्रय और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए आते हैं। वह बिना किसी अपराध के पवित्र नाम के जप पर बहुत जोर देते थे।
-कृपा करो हम पर श्याम सुंदर है भक्त वत्सल कहाने वाले, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर हो गए और नृत्य करने लगे।
-हैदराबाद से त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति शौध जितेंद्रिय महाराज, मायापुर से श्रीमद् भक्ति हृदय निरीह महाराज, वृंदावन से श्रीमद् पर्वत महाराज, कोलकाता से श्रीराम ब्रह्मचारी, अनंत राम दास, दीनबंधु प्रभु, ऋषिकेश प्रभु विशेष तौर से मंदिर के वार्षिक हरिनाम संकीर्तन में सम्मिलित हुए।
65 हरि नाम संकीर्तन सम्मेलन के अंतिम रात्रि सभा में मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने मंदिर कमेटी की तरफ से सभी भक्तों तथा पंजाब के दूर-दूर से आए भक्तों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता, केवल कृष्ण, अमित चड्ढा, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, टी एल गुप्ता, अजीत तलवाड, श्यामलाल कोहली, राममिलन पांडे, कपिल शर्मा , मिंटू कश्यप, अजय अग्रवाल, देविंदर शर्मा, दीपक खन्ना, पारस खन्ना, दीपक बांसल आकाश मल्होत्रा, राकेश चोपड़ा, चेतनदास, अनिल सेठ, राजीव ढींगरा, हेमंत थापर, सन्नी दुआ, सत्यव्रत गुप्ता , राजन गुप्ता, दिनेश शर्मा, प्रेम चोपड़ा, दीपक चोपड़ा, डॉ मनीष, ओम भंडारी, अजय अरोड़ा, करतार सिंह, गगन अरोड़ा, विजय सग्गड़, अश्विनी अग्रवाल, चंद्रमोहन रॉय, केशव अग्रवाल, नीरज कोहली, संजीव खन्ना, कृष्ण गोपाल, जगन्नाथ, अंबरीश, गौर, विजय मक्कड़, अमित जिंदल, नरेंद्र कालिया, दविंद्र भाखड़ी, अशोक भाटिया, निशु गुप्ता, राजेश खन्ना, गुरुवरिंदर और रामदेव वर्मा, मुनिश वर्मा, अरुण गुप्ता घनश्याम राय, उपस्थित थे।