यहां का माहौल पहले ऐसा बिलकुल न था पर इस सरकार की वजह से लोग डर के साए में रह रहे हैं : बचित्र सिंह कोहाड़
शाहकोट (R24N): लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में सियासी माहौल पूरी तरह से गरमा चुका है। अकाली दल के उम्मीदवार श्री महिंदर सिंह के.पी.का चुनाव प्रचार भी तूफानी अंदाज में किया जा रहा है। उनकी रैलियों में उमड़ रही भीड़ यह साबित कर रही है कि इस बार लोग पंजाब में अकाली दल पार्टी के पक्ष में फतवा देंगे। साथ ही वे जालंधर के 9 विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग हलकों में जाकर प्रचार कर रहे हैं। वहां पर वो लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं।
शिरोमणि अकाली दल पार्टी से प्यार करने वाले और पंजाब के हितों के लिए खड़े रहने वाले कार्यकर्ता और बड़ी संख्या लोग पार्टी की बैठकों में भाग ले रहे हैं। वहीं, जालंधर से उम्मीदवार श्री महिंदर सिंह के.पी. भारी अंतर से जीत हासिल करने पर जोर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री महेंद्र सिंह के.पी.ने बोलते हुए कहा कि अकाली दल को दोबारा सत्ता में लाना होगा ताकि पंजाब में भय और आतंक का माहौल खत्म हो सके और पंजाब का व्यापारी जो बाहरी राज्यों का रुख कर रहा है। उसे रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अकाली दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब को बर्बादी से बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। पंजाब के लोगों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए अकाली दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपना राजनीतिक हित देखे बिना सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई है और हमेशा पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ती रही है।
शाहकोट विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के हल्का इंचार्ज बचित्र सिंह कोहाड़ के नेतृत्व में सुबह 11 बजे मेहतपुर और दोपहर 1 बजे लोहियां खास में दोपहर 3 बजे सिद्धू कोल्ड स्टोर बिली चाओ में और शाम 5 बजे रामगड़िया चौक में बैठकें की गईं। वहीं बचित्र सिंह कोहाड़ ने कहा कि यहां का माहौल पहले ऐसा बिलकुल न था पर इस सरकार की वजह से लोग डर के साए में रह रहे हैं। फिरौती के फोन आ रहे हैं और पंजाब के युवा जो बेरोजगारी के कारण नशे के दलदल में फंस रहे हैं और घर-घर में नशे की लत लगी हुई हैं। जिसे केवल एक ही पार्टी रोक सकती है वह है शिरोमणि अकाली दल पार्टी। पंजाब की अपनी पार्टी को अधिक से अधिक समर्थन देकर सरकार में लाओ, फिर देखना पंजाब का विकास नजर आएगा।