जालंधर (R24N): विधायक रमन अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए उन्होंने अपने स्थानीय कार्यालय में पार्टी के वार्ड इंचार्ज और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक लेकर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई व पार्टी उम्मीदवार पवन टीनू की जीत पक्की करने के लिए महत्वपपूर्ण टिप्स भी दिए।
विधायक रमन अरोड़ा ने सभी अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहां कि जालंधर में चुनाव 1 जून को हैं। ऐसे में आप सभी को ब्लॉक स्तर व बूथ स्तर ओर वार्ड स्तर पर तैयारी को तेज करना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गत विधानसभा चुनावों में पार्टी ने प्रचंड बहुमत प्राप्त कर कार्यकर्ताओं की बदौलत जीत हासिल करते हुए सरकार बनाई है। इसी तरह बूथ मैनेजमेंट के साथ में लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करनी है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब की आप सरकार ने किसान, गरीब व समाजे के सभी वर्गों की भलाई के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। जिसका कहीं ना कहीं समाज के हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। आप सभी घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की लोगों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा, कांग्रेस व अन्य आप विरोधी दलों को बिल्कुल नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में यह सभी दल एक भी सीट नहीं जीत पाएंगें। इस बैठक में राज कुमार मदान, राजन अरोड़ा, शिवम मदान, जतिन गुलाटी, नरेश शर्मा, निखिल अरोड़ा, दीपक कुमार, गंगा देवी, जसविंदर सिंह बिल्ला, सोनू चड्डा, गुरप्रीत कौर, विक्की तुलसी, तरलोक सराह, हरजीत मिनास हैप्पी, मनीष शर्मा, मनीष शर्मा, दीनानाथ आदि उपस्थित थे।