जालंधर (R24N): अकाली दल के सुप्रीमों सुखबीर बादल देर रात पार्टी के उम्मीदवार महिंदर सिंह केपी के हक में शाहकोट, नकोदर, फिल्लौर और फगवाड़ा में विशाल सभाओं को संबोधित हुए। इस दौरान उन्होंने आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सुखबीर बादल ने कहा कि यह पंजाब विरोधी सरकार दिल्ली से चल रही है और यह एससी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दे रही है और एससी और समाज के अन्य कमजोर वर्गों की लड़कियों को मुफ्त साइकिल नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की बेटियों को शगन योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं। इसलिए भगत पूरन सिंह मेडिकल बीमा योजना बंद कर दी गई और दवा दुकानें व सेवा केंद्र भी बंद कर दिए गए।
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस और आप सरकार ने पंजाब को एक दशक पीछे धकेल दिया है। उन्होंने लोगों से कुछ सामाजिक कल्याण योजनाओं को बहाल करने के लिए अकाली दल का समर्थन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अकाली दल का समर्थन इस पंजाब विरोधी सरकार को सभी महिलाओं को एक हजार रुपये देने के लिए मजबूर कर देगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल को समर्थन देने से पंजाब और उसकी नदियों का पानी बचेगा और चंडीगढ़ पर उसके दावे से कोई समझौता नहीं होगा। इस मौके पर बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब भगवंत मान चुनाव प्रचार के दौरान फिर से सस्ते तमाशों पर उतर आए हैं। भगवंत मान बाजार बंद कराकर रोड शो कर रहे हैं और उनकी गाड़ियों की कतार से इलाके में जाम लग गया है और इसे वह उन्हें अपना समर्थन बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों से मिलना तो दूर अपनी गाड़ी से भी नहीं उतरते हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में लोगों ने उनके नाम पर लापता होने के पोस्टर लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में एक ही शो बार-बार दोहराया जा रहा है, जिससे दुकानदारों और उनके कारोबार को भारी नुकसान हो रहा है।