अकाली दल पंजाब से पानी की एक बूंद भी हरियाणा या दिल्ली नहीं जाने देगा
जालंधर, (R24N): लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जालंधर में भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने महेंद्र सिंह के.पी. के पक्ष में रैली की। इन दोनों पार्टियों की रैली ने राजनीतिक माहौल बदल दिया है। अब हर जगह सुशील कुमार रिंकू और महेंद्र सिंह के.पी. के चर्चे होने शुरू हो गए है।
दोनों रैलियों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बता दें कि पंजाब में 7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा, जिसके बाद 4 जून को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला, जिससे नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है। हालांकि शिरोमणि अकाली दल चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहा है और अकाली दल ने राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ एजेंडे का ऐलान किया है। यह पहली बार है कि बीजेपी राज्य में अकेले 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिरोमणि अकाली दल ने उन राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ आवाज उठाई है, वहीं सुखबीर बादल और पूरा शिरोमणि अकाली दल पंजाब में इन राष्ट्रीय पार्टियों को वोट न करने की अपील कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दिल्ली से चलने वाली सरकारें हैं क्योंकि इनके आका जो अभी जेल में हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री को सरकार चलाने के लिए जेल में अपने आका से मिलना पड़ता है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का कहना है कि पंजाब को पंजाब से चलने वाली पार्टी की जरूरत है, क्योंकि अगर पंजाब के बारे में फैसले लेने हैं तो पंजाब की धरती पर रहकर फैसले लेने होंगे।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दिल्ली स्थित पार्टियां SYL और राजधानी चंडीगढ़ पर पंजाब के अधिकारों का बलिदान करने के लिए तैयार हैं और कहा कि केवल अकाली दल ही इन बुरी योजनाओं के खिलाफ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार अब भी यह सर्वे कराने पर जोर दे रही है कि पूरे प्रदेश में कृषि योग्य भूमि को नहरी पानी मिल रहा है या नहीं।
उन्होंने कहा कि इस फर्जी सर्वे का मकसद सुप्रीम कोर्ट में पेश कर यह साबित करना है कि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी है, जिसके आधार पर एसवाईएल का निर्माण कर पंजाब की नदियों का पानी हरियाणा और दिल्ली को दिया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी इस मुद्दे पर एकजुट हैं और सभी मिलकर पंजाब से उसका जल छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की राह में सिर्फ अकाली दल ही खड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अकाली दल पंजाब से पानी की एक बूंद भी हरियाणा या दिल्ली नहीं जाने देगा।