चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मूसेवाला का मर्डर करने के लिए आरोपियों को 1 करोड़ रुपए दिए गए थे। बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपियों ने यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हर शूटर को 5 लाख रुपए दिए गए थे। इतना ही हत्या वाले दिन शूटरों के पास 10 लाख रुपए थे।
गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी मर्डर की जिम्मेदारी
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में जवाहरके गांव इलाके में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।
हत्या के लिए 5 बार बना था प्लान
मूसेवाला की हत्या के लिए एक या दो नहीं, बल्कि पांच से अधिक प्लान बनाए गए थे। इनमें आरोपियों के पास से पंजाब पुलिस की जो वर्दियां मिली हैं, उन्हें पहनकर भी मूसेवाला को मारने का प्लान था। बताया जाता है कि मूसेवाला की हत्या के लिए जहां पिस्तौल और एके-47 से गोलियां बरसाई गई थीं, वहीं ग्रेनेड भी फायर किया गया था।
अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से मूसेवाला की गाड़ी को उड़ाने का भी था प्लान लेकिन उसका पिन अटक जाने से वह ऐन वक्त पर चल नहीं पाया। वरना, इनका इरादा मूसेवाला पर गोलियां बरसाने के बाद यूबीसीएल यानी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से मूसेवाला की गाड़ी को उड़ा देने का भी था, ताकि किसी भी सूरत में वह बच ना पाएं। ग्रेनेड के फायर ना होने पर ही सिंगर के ऊपर गोलियों की इतनी बौछार की गई कि वह किसी भी सूरत में जिंदा ना बचने पाएं।