जालंधर (हर्षल अरोड़ा): लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वही जालंधर के लब्बू राम दोआबा स्कूल में वोटरों का ना आना एक प्रश्न चिन्ह बन गया है क्योंकि एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है व दूसरी तरफ दलबदलू नेताओं से लोगों का मन भर चुका है, जिसको लेकर लोग वोट डालने के लिए नहीं आ रहे।
वहां पर बैठा स्टाफ भी लोगों की राह देख रहा है कि लोग कब वहां वोट डालने के लिए पहुंचे।
सूत्रों ने जानकारी देते बताया कि भीषण गर्मी के कारण लोग वोट डालने के लिए नहीं आ रहे और सन्नाटे से यह भी लग रहा है कि लोग अब शाम को ही निकलेगे वोट डालने के लिए।