रोजाना24न्यूज: लोकसभा चुनावों को लेकर आज 7वें चरण पर वोटिंग सुबह 7 बजें से हो रही है। वहीं वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है, लेकिन उसके बावजूद आदमपुर में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। दरअसल, गांव मंसूरपुर बटाला में पोलिंग बूथ पर खूनी झड़प हो गई। इसकी वीडियो भी सामने आई है। घटना में घायल हुए तेजिंदर सिंह ने बताया कि वह पोलिंग एजेंट है।
उन्होंने आरोप लगाए है कि आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। हादसे में तेंजिदर के सिर और पीठ पर चोटें आई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस प्रशासन ने एक को काबू कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों में भूपिंदर सहित कई कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। आरोप है कि आप पार्टी के कार्यकर्ताओं धक्का किया जा रहा है। वहीं पुलिस की टीम सिविल अस्पताल में घायल व्यक्ति के बयान दर्ज करने पहुंच गई है।