रोजाना24न्यूज: पंजाब में लोकसभा चुनाव की वोटिंग छह बजे बंद हो गई हैं। जो लोग पोलिंग सेंटरों के अंदर है, बस वो ही वोट डाल सकते हैं। राज्य में 5 बजे तक 55.20% मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक लुधियाना मैं 52.22 प्रतिशत, जालंधर में 53.66, फतेहगढ़ साहिब में 54.55, संगरूर में 57.21, अमृतसर में 48.55, आनंदपुर साहिब में 55.02, होशियारपुर में 52.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि राज्य में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई है। शाम सात बजे के बाद चुनाव ऑयोग की तरफ से मतदान के पूरे आंकड़े बताए जाएंगे।