जालंधर (R24N): लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को वोटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के बाद मंगलवार की सुबह होते ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हर पार्टी अपने उम्मीदवार की जीत पक्की करके बैठा है।
पर एक ऐसी चीज थोड़े समय पहले देखने को मिली ज़ब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, जिन्होंने फेसबुक पर थोड़े समय पहले पोस्ट डाली हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब में 13 में से 7 सीटें पक्की मिलेगी, पर उन्हें यह नहीं पता कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब की जनता से वादा किया है कि 13 की 13 लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी की झोली में आएगी और लोगों का प्यार पहले जैसा मिलेगा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की यह पोस्ट देखते ही लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए और कहा कि 13-0 कहा गया निकल गई हवा, ऐसे और भी लोगों ने कमेंट किए। क्या इनको नहीं लगता कि मुख्यमंत्री मान की बात सच्च हो सकती हैं?
क्या लोग आम आदमी पार्टी को वोट डालकर पहले जैसा प्यार दे सकते हैं और 13 की 13 सीटें जीतवा सकते हैं?
अभी यह कल ही देखना होगा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को कितने सीटें मिलती हैं व और पार्टियां कितनी सीटें लेकर जाती है?