जालंधर (R24N): चोरी की वारदातों का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि अब मंदिर और गुरुद्वारों को लगातार चोर निशाना बना रहे है। ताजा मामला देहात के मेहतपुर से सामने आया है। जहां गुरुद्वारा गोबिंदपुर लोहगढ़ से चोर गोलक चोरी करके ले गए। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें चोर की तस्वीरें घटना को अंजाम देने के दौरान की दिखाई दे रही है। घटना को अंजाम चोरों द्वारा अलसुबह 3 बजे दिया गया है।
प्रबंधक कमेटी ने बताया कि चोर गुरु घर का दरवाजा तोड़कर आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं प्रबंधक कमेटी के मौजूदा सरपंच कंवलजीत ने बताया कि गोलक में 20 से 25 हजार की नगदी पड़ी हुई थी। बेखौफ चोर एक बार गोलक से पैसे निकालकर बोरी में डालकर चले जाते है, और उसके बाद दोबारा वह गुरु घर में दाखिल होते है सामान का तालाशी लेना शुरू कर देते है।
उन्होंने बताया कि बिहारीपुर परजियां के गुरु घर के कैमरे चेक करने पर गुरु घर के पास चिट्टे के अड्डे पर चोर दिखाई दिए। जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है। इस पूरी घटना की जानकारी मेहतपुर थाना पुलिस को दे दी गई है। प्रबंधन समिति ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।