नशा तस्कर, शराब तस्कर, जुआ, लॉटरी खिलाने वालों व हुक्का बार चलाने वालों के दुश्मन है यह SHO
जालंधर (R24N): थाना प्रभारियों के फेरबदल के बाद थाना-2 के प्रभारी परमिंदर सिंह थिंड ने अपना कार्यभार संभाल कर काम शुरू कर दिया है। परमिंदर सिंह थिंड एक अच्छे विचार वाले व्यक्ति हैं और गलत काम करने वालों के दुश्मन है जैसे कि नशा तस्कर, शराब तस्कर, चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना। थाना प्रभारी परमिंदर सिंह थिंड ने कभी भी अपने एरिया में हुक्का बार, दड़े सट्टे का काम चलने नहीं दिया। परमिंदर सिंह थिंड थाना-6 में रहकर भी लोगों की अच्छे मन से सेवा की है और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी परमिंदर सिंह थिंड ने कहा कि उनके एरिया में जिसने भी गलत काम के बारे सोचा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और वह व्यक्ति जेल में डाला जाएगा, क्योंकि मैं गलत कामों के खिलाफ हूं। मैंने आज तक जितनी भी पंजाब पुलिस में सेवा की है सच्चे मन से की है और आगे भी करता रहूंगा, जो अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं उनके लिए एक ही हिदायत हैं सुधर जाओ या शहर छोड़ दो।
परमिंदर सिंह थिंड को कार्यभार संभालने पर स्टीफन सिद्धू ने दी बधाई
आम आदमी पार्टी के जिला प्रेजिडेंट स्टीफन सिद्धू ने थाना-2 के प्रभारी परमिंदर सिंह थिंड को कार्यभार संभालने पर बधाई दी। स्टीफन ने कहा कि परमिंदर सिंह जैसे थाना प्रभारी हर पुलिस थाने में होने चाहिए, क्योंकि अपराधियों के दुश्मन और लोगों की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहना यह हर किसी के बस की बात नहीं। थाना प्रभारी परमिंदर सिंह थिंड की नियुक्ति होने पर ही कई अपराधी अपने एरिया छोड़कर भाग चुके हैं और कई गलत काम करने वाले अपराधी भागने वाले हैं।