जालंधर (R24N): पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते दिन डीजीपी गौरव यादव और एसएसपी के साथ नशे को लेकर मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद सीएम मान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों के दौरान काफी ज्यादा पैसा और नशा एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को ट्रेस कर लिया गया है और जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आज सुबह दिन चढ़ते ही नेता के करीबी के पुलिस ने कार्रवाई की। नशे के मामले में पुलिस ने नेता के करीबी को हिरासत में ले लिया है।
हालांकि पुलिस की कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने इकट्ठा होकर उक्त नेता को छुड़वाने के लिए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि काबू किया गया व्यक्ति पूर्व विधायक का करीबी है। मिली जानकारी के अनुसार नेता के करीबी पर नशा बेचने का आरोप लगा है हालांकि इससे पहले भी उक्त नेता पर कई मामले भी दर्ज थे।
सूत्रों के अनुसार उक्त नेता को दर्जनों पुलिस मुलाजिम गाड़ी में बिठाकर थाने ले गए। कहा जा रहा है कि थाने में अब उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद इलाक़े के कई लोग उसे छुड़वाने के लिए थाने में इकट्ठा भी हो गए।